19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल प्रतिभा खोज प्रारंभिक परीक्षा रविवार को

दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालयों में शुरू होगी प्रारंभिक परीक्षा मेरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल सफल छात्रों को पुरस्कृत करेगा गोल इंस्टीट्यूट संवाददाता, गयाप्रभात खबर व गोल इंस्टीट्यूट के संयुक्त प्रयास से आयोजित होनेवाली गोल प्रतिभा खोज की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी. परीक्षा जिला मुख्यालयों में दोपहर […]

दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालयों में शुरू होगी प्रारंभिक परीक्षा मेरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल सफल छात्रों को पुरस्कृत करेगा गोल इंस्टीट्यूट संवाददाता, गयाप्रभात खबर व गोल इंस्टीट्यूट के संयुक्त प्रयास से आयोजित होनेवाली गोल प्रतिभा खोज की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी. परीक्षा जिला मुख्यालयों में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को पूर्वाह्न 11 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. गोल इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग मैनेजर गौरव प्रकाश ने बताया कि गोल प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है. परीक्षा के लिए तैयारी का अंतिम समय चल रहा है. प्रारंभिक परीक्षा चार जनवरी को सभी प्रमुख जिला मुख्यालयों में होगी. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर चयनित छात्रों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा 18 जनवरी को होगी. मुख्य परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को गोल इंस्टीट्यूट सेमिनार आयोजित कर पुरस्कृत करेगा. पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, टैबलेट समेत कई इनाम दिये जायेंगे. श्री गौरव प्रकाश ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी दे दी गयी है. बावजूद इसके अगर किसी छात्र को किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर हैं-9693268482, 9608351980, 9798095402, 9546150791 व 9334594166.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें