गया: नव वर्ष 2015 का पहला दिन खुशनुमा रहा. बुधवार की देर रात तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, लेकिन नववर्ष की पहली सुबह मौसम साफ हो गया व धूप निकला. लोगों को ठंड से काफी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आंशिक बादल छाये रहने व शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है.
पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि गया व आसपास के जिलों में बुधवार की देर रात तक बारिश होती रही. कई क्षेत्रों में गुरुवार तड़के चार बजे तक हल्की बारिश हुई. लेकिन, नये वर्ष की पहली सुबह मौसम साफ हो गया व धूप निकला. दोपहर के बाद कभी बादल, तो कभी धूप की स्थिति रही.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दिन में आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. रविवार तक मगध क्षेत्र के निवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन सोमवार (पांच जनवरी) से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम हवा चलने से शीत लहर का प्रकोप फिर शुरू हो सकता है.
गौरतलब है कि इस सप्ताह गया जिले में रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ी. विगत मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री था. वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार को 2.6 डिग्री तापमान दिसंबर माह का अब तक का दूसरा सबसे न्यूनतम तापमान था. इससे पहले 1961 में 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.