19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के लोग ‘तिलकुट’ जैसे : पूजा

फोटो-इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने बांटे अपने अनुभवकहा- गया के लोगों में है संगीत की बेहतर समझसंवाददाता, गया यूं तो गया से होकर कई बार गुजरी हूं, लेकिन यह पहली बार गया के लोगों के सामने अपनी प्रस्तुति दी है. खास धन्यवाद प्रभात खबर का, जिसने मल्टी फेयर फन फेस्ट के जरिये कलाकारों को […]

फोटो-इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने बांटे अपने अनुभवकहा- गया के लोगों में है संगीत की बेहतर समझसंवाददाता, गया यूं तो गया से होकर कई बार गुजरी हूं, लेकिन यह पहली बार गया के लोगों के सामने अपनी प्रस्तुति दी है. खास धन्यवाद प्रभात खबर का, जिसने मल्टी फेयर फन फेस्ट के जरिये कलाकारों को बेहतर मंच उपलब्ध कराया. ये बातें इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहीं. पूजा ने कहा कि गया के लोगों को संगीत की बेहतर समझ है. मंगलवार को फन फेस्ट में परफॉरमेंस के दौरान उन्हें यह बात समझ आयी. पहली बार गया आने पर हुए अनुभव के सवाल पर पूजा ने कहा कि गया बिल्कुल तिलकुट जैसा ही है. जैसे गया के तिलकुट पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. उसका स्वाद कुछ अलग है. ठीक उसी तरह गया शहर व यहां के लोग कुछ अलग हैं. खास हैं. गया आने का अनुभव बेहद अच्छा रहा. प्रभात खबर ने काफी किया सपोर्ट पूजा खुद को प्रभात खबर की बेटी मानती हैं. उन्होंने कहा कि संघर्ष के दिनों से ही प्रभात खबर अखबार ने काफी सपोर्ट किया है. उन्हें इस बात का गर्व है कि वह प्रभात खबर परिवार का हिस्सा रही हैं. पूजा ने गया शहर के लोगों व प्रभात खबर के पाठकों को नये साल की शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें