बोधगया: पहली जनवरी को लेकर बोधगया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे. नये साल का उत्सव मनाने के लिए बोधगया आने वाले लोगों की सुविधा को लेकर बोधगया रिवर साइड रोड पर राजापुर मोड़ व बकरौर मोड़ के पास बैरियर लगाये जायेंगे. साथ ही मंदिर व बाजार क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. भीड़ को देखते हुए बोधगया में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि नये वर्ष के अवसर पर बोधगया आने वाले महिला-पुरुष व बच्चों की सुरक्षा के साथ ही शरारती तत्वों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. खासकर, भीड़ में मनचलों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
माया सरोवर व जयप्रकाश उद्यान हैं सबसे पसंदीदा स्पॉट : नववर्ष पर पिकनिक के लिए बोधगया में माया सरोवर उद्यान व जयप्रकाश उद्यान मुफीद माना जाता है. इधर हाल के वर्षो से भीड़-भाड़ से अलग लोग बोधगया- मोहनपुर रोड पर स्थित धर्मारण्य व सरस्वती का भी रुख करने लगे हैं. इतना ही नहीं, भगवान बुद्ध की तपोस्थली ढ़ूंगेश्वरी पहाड़ी के नीचे जंगल में व थोड़ी ऊपर चढ़ने के बाद मौजूद मैदान में भी पिकनिक का आनंद उठाने लगे हैं. गौरतलब है कि ढ़ूंगेश्वरी जाने के लिए गया शहर से दो रास्ते हैं.
पहला बाइपास पुल पार करने के बाद सुरहरी मोड़ से भदेजा-भदेजी व लारपुर गांव होते हुए व दूसरा गया-फतेहपुर रोड में सोहैपुर मोड़ व गंजास मोड़ से निकलने वाली सड़क के रास्ते. यहां प्रकृति का खूबसूरत नजारा है. साथ ही पहाड़ी स्थित गुफा में मां ढ़ूंगेश्वरी का दर्शन भी किया जा सकता है.
गया-बोधगया रोड पर रहेगी पैट्रोलिंग : पहली जनवरी को गया-बोधगया रोड (रिवर साइड) में पुलिस की विशेष पैट्रोलिंग रहेगी. पिकनिक स्थलों पर भी पुलिस की व्यवस्था रहेगी.
हालांकि, बोधगया के होटलों में नववर्ष को लेकर कोई विशेष पैकेज या ऑफर की सूचना नहीं है. लेकिन, रेस्टोरेंटों में अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. उधर, महाबोधि मंदिर परिसर में भी जुटने वाली भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाने की सूचना है.