35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने किया निरीक्षण

गुरारू. बीडीओ डॉ मृत्युजंय कुमार ने सोमवार को प्रखंड के दो मध्य विद्यालय व एक आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ डॉ कुमार ने बताया की निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, शंकर बिगहा व मध्य विद्यालय, शंकर बिगहा दोनों बंद मिले. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय लोदीपुर मंझियावां के शिक्षक मोहम्मद मोहीउद्वीन बिना किसी […]

गुरारू. बीडीओ डॉ मृत्युजंय कुमार ने सोमवार को प्रखंड के दो मध्य विद्यालय व एक आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ डॉ कुमार ने बताया की निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, शंकर बिगहा व मध्य विद्यालय, शंकर बिगहा दोनों बंद मिले. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय लोदीपुर मंझियावां के शिक्षक मोहम्मद मोहीउद्वीन बिना किसी सूचना के कई दिनों से गायब पाये गये. इस संबंध में बीडीओ डॉ कुमार ने कहा है कि संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. बीडीओ के चालक ने पेश की ईमानदारी गुरारू. बीडीओ डॉ मृत्युजंय कुमार के चालक पिंटू सिंह ने सोमवार को ईमानदारी की एक मिसाल पेश की. हुआ यूं की बीडीओ विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वापस प्रखंड कार्यालय लौट रहे थे. इस दौरान शंकर बिगहा गांव के पास रेलवे लाइन किनारे उनके चालक को एक पर्स गिरा मिला. चालक ने उस पर्स का मुआयना किया तो उसमें एक हजार रुपये नगद, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य जरूरी कागजात मिले. साथ ही उसमें एक मोबाइल नंबर भी था. उसने सारी बात बीडीओ को बतायी व प्रखंड कार्यालय पहुंच कर उस नंबर पर फोन कर संबंधित व्यक्ति को प्रखंड कार्यालय बुला कर उसका पर्श वापस सौंप दिया. उक्त पर्श मंझियावां गांव के अंकित कुमार का था. अ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें