आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं अच्छी पुस्तकें : उपेंद्र कुशवाहासांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ मगध पुस्तक मेले का समापन फोटो संवाददाता, गया सभी के जीवन में पुस्तकों का महत्वपूर्ण योगदान है. चाहे बच्चे हों या बड़े. सबके लिए पुस्तकें उपयोगी हैं. अच्छी पुस्तकें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरण देती हैं. ये बातें सोमवार को मगध पुस्तक मेले के समापन के अवसर पर मौजूद केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकों से सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है. इसलिए बाल्यकाल से लेकर जीवन भर पुस्तकों से लगाव रखना चाहिए. श्री कुशवाहा ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि मगध पुस्तक मेले के समापन अवसर पर आने का मौका मिला. मेले के माध्यम से शहरवासियों को एक ही स्थान कई प्रकार की पुस्तकें देखने व खरीदने का मौका मिला. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. केंद्रीय मंत्री ने पुस्तक मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. पुस्तक मेले के आयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 65 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इनमें स्कूली बच्चे व युवा कलाकार शामिल थे. समापन अवसर पर स्कूलों के बच्चों व कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश संगठन सचिव विनय कुशवाहा व सुनील कुमार समेत कई नेता व सैकड़ों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जीवन में किताबों का महत्वपूर्ण योगदान
आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं अच्छी पुस्तकें : उपेंद्र कुशवाहासांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ मगध पुस्तक मेले का समापन फोटो संवाददाता, गया सभी के जीवन में पुस्तकों का महत्वपूर्ण योगदान है. चाहे बच्चे हों या बड़े. सबके लिए पुस्तकें उपयोगी हैं. अच्छी पुस्तकें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरण देती हैं. ये बातें सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement