22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया की कालाबाजारी की निंदा

पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ ने आवास योजना में बिचौलियों के रुपये लेने की बात स्वीकारी फोटो मानपुर कैप्सन 01,02. पंचायत समिति के बैठक में मौजूद प्रखंड प्रमुख दीन बंधु प्रसाद, बीडीओ शत्रुंजय कुमार व अन्य.प्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख दीन बंधु प्रसाद की अध्यक्षता […]

पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ ने आवास योजना में बिचौलियों के रुपये लेने की बात स्वीकारी फोटो मानपुर कैप्सन 01,02. पंचायत समिति के बैठक में मौजूद प्रखंड प्रमुख दीन बंधु प्रसाद, बीडीओ शत्रुंजय कुमार व अन्य.प्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख दीन बंधु प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. इसमें मुखिया संघ के अध्यक्ष विपेंद्र सिंह ने यूरिया की कालाबाजारी की निंदा की व मानपुर में भरपूर मात्रा में खाद मुहैया कराने की मांग की. उपप्रमुख मोहम्मद हसनैन उर्फ हसनु मियां ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा जांच के नाम सिर्फ रुपये की वसूली की जाती है. वहीं, इंदिरा आवास योजना में बड़े पैमाने पर बिचौलिया द्वारा पैसे लेने की बात को बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने भी स्वीकार किया. उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बातें कहीं. बैठक मे वारागंधार की मुखिया बेबी खातून, अयाज अख्तर आरजू व पूर्णिमा देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें