14 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन70 सफल प्रतियोगी होंगे पुरस्कृत प्रतिनिधि,गुरुआबारहवां मास्टर माइंड कॉन्टेस्ट का आयोजन 30 व 31 जनवरी को गुरुआ इंटर कॉलेज में होगा. इस बार कॉन्टेस्ट में क्विज, लेेख, भाषण, डांस व चित्रांकन सहित कुल 14 प्रतियोगिता होगी. कॉन्टेस्ट के नियंत्रक पप्पू पंकज ने बताया कि कुल 70 सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सभी लिखित व प्रारंभिक परीक्षाएं 28 जनवरी को होंगी. इसके लिए गुरुआ इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय देवकली, गुरारू, उच्च विद्यालय भरौधा व उच्च विद्यालय अमारूत व डोभी में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. छात्रों की मांग पर इस बार नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी कंपेटेटिव क्विज को कार्यक्रम में शामिल किया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि इस बार लेख व भाषण के लिए समसामयिक मुद्दे रखे गये हैं. सीनियर वर्ग के प्रतिभागी ‘केंद्र की नयी सरकार से उम्मीदें’ विषय पर अपनी बात रखेंगे, जबकि जूनियर छात्र ‘गांवों में शौचालय की समस्या’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. लेख प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए विषय ‘धर्म व धंधा’, वहीं जूनियर वर्ग के लिए ‘आगामी विश्व कप क्रिकेट में भारत की संभावनाएं’ हैं. आवेदन पत्र पांच जनवरी से 27 जनवरी तक भरे जा सकते हैं.प्रतियोगिता की भावना विकसित करना उद्देश्यआभांजलि के मीडिया प्रभारी स्वप्निल सिंह ने बताया कि संस्था विगत 11 वर्षों से मास्टरमाइंड कॉन्टेस्ट के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतियोगिता की भावना का विकास कर रही है. प्रतिवर्ष पूरे गया जिले से करीब एक हजार छात्र भाग लेते हैं.
मास्टरमाइंड कॉन्टेस्ट 30 व 31 जनवरी को
14 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन70 सफल प्रतियोगी होंगे पुरस्कृत प्रतिनिधि,गुरुआबारहवां मास्टर माइंड कॉन्टेस्ट का आयोजन 30 व 31 जनवरी को गुरुआ इंटर कॉलेज में होगा. इस बार कॉन्टेस्ट में क्विज, लेेख, भाषण, डांस व चित्रांकन सहित कुल 14 प्रतियोगिता होगी. कॉन्टेस्ट के नियंत्रक पप्पू पंकज ने बताया कि कुल 70 सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement