पदाधिकारियों से कई बार कहने के बावजूद कोई फायदा नहीं संवाददाता, गयानगर प्रखंड की 16 पंचायतों में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग-बाग परेशान हैं. गांववालों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में भी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी नहीं सुन रहे हैं. प्रशासन संवेदनहीन हो गया है. ग्रामीण अशोक कुमार, अमित कुमार व अर्जुन प्रसाद सहित कई लोगों ने बताया कि हर रोज ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है. लेकिन, प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. उनका कहना है कि विगत दिनों ग्राम विकास शिविर में अलाव जलाने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. इधर, महादलित टोले के लोगों ने भी कहा कि पंचायत सेवकों व विकास मित्रों से अलाव जलवाने की मांग की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि अलाव के लिए जिला मुख्यालय से 20 हजार रुपये मिले हैं. यह पैसा शहरी इलाकों में ही खर्च करना है. उन्होंने बताया कि पंचायतस्तर पर अलाव की व्यवस्था करने का जिम्मा मुखिया, पंचायत सेवक व विकास मित्रों पर है.
ठंड से कांप रहे लोग, फिर भी अलाव नहीं
पदाधिकारियों से कई बार कहने के बावजूद कोई फायदा नहीं संवाददाता, गयानगर प्रखंड की 16 पंचायतों में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग-बाग परेशान हैं. गांववालों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में भी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी नहीं सुन रहे हैं. प्रशासन संवेदनहीन हो गया है. ग्रामीण अशोक कुमार, अमित कुमार व अर्जुन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement