19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से नहीं मिल रहा गैस सिलिंडर, उपभोक्ता परेशान

फोटो-टिकारी. समय से गैस सिलिंडर नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एसएमएस के माध्यम से गैस का नंबर लगाये जाने के बाद होम डिलिवरी में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को दुमरशन नदी घाट के गैस गोदाम के सामने सुबह से ही […]

फोटो-टिकारी. समय से गैस सिलिंडर नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एसएमएस के माध्यम से गैस का नंबर लगाये जाने के बाद होम डिलिवरी में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को दुमरशन नदी घाट के गैस गोदाम के सामने सुबह से ही गैस के लिए लाइन लगानी पड़ी. घंटों इंतजार के बाद दोपहर में गैस की एक गाड़ी आयी. कुछ लोगों को सिलिंडर मिला, लेकिन कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. उपभोक्ता गोपाल प्रसाद ने बताया कि 18 दिसंबर को सिलिंडर के लिए नंबर लगाया, लेकिन अबतक डिलिवरी नहीं हुई. सिलिंडर के लिए कई दिनों से भटक रहे हैं. कई उपभोक्ताओं ने यह भी शिकायत की कि होम डिलिवरी नहीं की जा रही है. इस संबंध में सहायक प्रबंधक अनिल सिंह ने बताया कि मांग से आपूर्ति हमेशा कम रहती है. एक माह में 6400 सिलिंडर की मांग होती है, लेकिन छह हजार से ज्यादा की आपूर्ति नहीं हो पाती. उन्होंने कहा कि भी पिछले शनिवार के बाद मंगलवार व मंगलवार के बाद आज शनिवार को एक गाड़ी आयी है. इस गैपिंग के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीएम को दी बधाई टिकारी. केंद्र सरकार द्वारा गया को हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट व ऑगमेंटेशन योजना में शामिल किये जाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. बधाई देने वालों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर वेकेटेश शर्मा, डॉ सुरेंद्र शर्मा, शिक्षाविद रामाशीष प्रसाद, पारस नाथ सिंह, संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें