30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला ज्योति की कार्यशाला आयोजित

फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के मोरिया घाट के पास स्थित जैन शिशु निकेतन के परिसर में शनिवार को कला ज्योति का 20 वां बाल चहुंमुखी विकास रंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जैन शिशु निकेतन के प्राचार्या उषा बाला जायसवाल ने दीप जला कर किया. कला ज्योति के निदेशक शंभु प्रसाद उर्फ सुमन ने […]

फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के मोरिया घाट के पास स्थित जैन शिशु निकेतन के परिसर में शनिवार को कला ज्योति का 20 वां बाल चहुंमुखी विकास रंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जैन शिशु निकेतन के प्राचार्या उषा बाला जायसवाल ने दीप जला कर किया. कला ज्योति के निदेशक शंभु प्रसाद उर्फ सुमन ने बताया कि बच्चों व किशोर के बीच अनुशासन, राष्ट्रीय भावना, नेतृत्व क्षमता, सेक्यूलर विचारों के साथ खेल-खेल में नाट्य, नृत्य, संगीत व चित्रकला का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय चरित्र निर्माण कराने में उनकी संस्था वर्षों से कामकाज करती रही है. कला ज्योति के माध्यम से शहर के आठ से 16 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को समर कैंप में शामिल किया जाता है और प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ रंगकर्मी वीएन गुर्जर की याद में बाल चहुंमुखी विकास रंग कार्यशाला का शुभारंभ वर्ष 2003 में शुरू किया गया था. अबतक करीब 3000 से ज्यादा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 20 वां बाल चहुंमुखी विकास रंग कार्यशाला में 37 बच्चे नृत्य, चित्रकला, नाट्यकला में तीन दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे. प्रशिक्षण लेनेवालों में पल्लवी कुमारी, अनन्या, सोनू, सोनम, दीपक, स्नेहा, सागर, उज्ज्वल, स्वीटी, मुस्कान, प्राची, गरिमा राज, लक्की, समर्थ, निराली, सृष्टि, दिव्या, शोभा, दीक्षा, संजना, ओम, प्रिया, प्रियांशु, खुशी, जया, कनिष्क, अक्षिता व भूमि सहित अन्य शामिल हैं. खबर पढ़ ली गयी है……………रोशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें