23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में विकास से संबंधित कई आवेदन दिया गया

नैली पंचायत में लगाया गया ग्राम विकास शिविर संवाददाता, गयानगर प्रखंड के नैली पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये लोगों ने समस्याओं से संबंधित कई आवेदन दिये. शिविर में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांगता पेंशन, इंदिरा आवास पेंशन सहित अन्य पेंशन का आवेदन दिया […]

नैली पंचायत में लगाया गया ग्राम विकास शिविर संवाददाता, गयानगर प्रखंड के नैली पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये लोगों ने समस्याओं से संबंधित कई आवेदन दिये. शिविर में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांगता पेंशन, इंदिरा आवास पेंशन सहित अन्य पेंशन का आवेदन दिया गया हैं. शिविर में आये लोगों ने कोसडिहरा गांव स्थित बने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 के विरुद्ध शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि नैली गांव के महादलित टोला से लगभग 50 छात्राएं आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जाते है. लेकिन, वह अच्छी सुविधा नहीं मिलने के कारण वहां बच्चों को नहीं भेजा जाता हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पहले कई सप्ताह पहले इस गांव में निरीक्षण करने आये सीडीपीओ स्नेहा रानी आयी थी तो हमलोगों को आश्वासन दिये थे कि आप लोग अपने-अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजिये वहां पर सभी प्रकार की सुविधा की जायेगी. लेकिन, ऐसा होता नहीं हैं. ग्रामीणों नाली को लेकर एक आवेदन संग्रह को सौंपा, उन्होंने आवेदन में कहा है कि कई दो वर्ष पहले इस नाली की सफाई की गयी थी. इसके बाद आज तक नहीं किया गया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोसडिहरा गांव में कई लोगों को विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन व वृद्धा पेंशन नहीं दिया जाता हैं. साथ ही महादलित टोले में आज तक न तो चापाकल की मरम्मती की गयी है, और न ही नाली का निर्माण किया गया. ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की है कि यहां विकास की सुविधाओं का बहुत आवश्यक है, यहां जल्द से जल्द हमलोगों को सुविधा जाये. खबर पढ़ ली गयी हैं…………….. रोहित कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें