Advertisement
प्रभात खबर के आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी
गया : शहर के गांधी मैदान में आगामी 28 तारीख से ‘प्रभात खबर मल्टी फेयर फन फेस्ट’ का शुभारंभ होने जा रहा है. बड़े पैमाने पर इसके लिए तैयारी चल रही है. तेजी से. नववर्ष की पहली तिथि यानी एक जनवरी तक चलनेवाले इस आयोजन के तहत होनेवाले कार्यक्रमों की फेहरिस्त काफी लंबी है. प्रतिदिन […]
गया : शहर के गांधी मैदान में आगामी 28 तारीख से ‘प्रभात खबर मल्टी फेयर फन फेस्ट’ का शुभारंभ होने जा रहा है. बड़े पैमाने पर इसके लिए तैयारी चल रही है. तेजी से. नववर्ष की पहली तिथि यानी एक जनवरी तक चलनेवाले इस आयोजन के तहत होनेवाले कार्यक्रमों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
प्रतिदिन सुबह 10 से शाम आठ बजे बीच लगातार ये कार्यक्रम चल रहे होंगे. नववर्ष के स्वागत में आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग के नागरिकों की जरूरतों का ध्यान रखने की कोशिश की गयी है. बताया गया है कि फेस्ट के उद्घाटन के दिन ही समूह नृत्य का आयोजन है. अंत्याक्षरी और वन मिनट शो भी रखे गये हैं. उसी दिन म्यूजिकल चेयर, बेस्ट मॉम व कपल ऑफ द डे का भी फैसला होगा. गीत-संगीत के और भी कई कार्यक्रम रहेंगे. अगले दिन अर्थात् 29 दिसंबर को भी मनोरंजन के कई कार्यक्रम रहेंगे. इनमें आकाशवाणी व दूरदर्शन से जुड़े कलाकारों की पेशकश खास होगी. सोलो डांस, सोलो सांग, फिल्मी क्विज के अतिरिक्त मिसेज गया व स्मार्ट किड्स भी चुने जायेंगे. इस दिन फैशन शो का भी आयोजन होगा.
30 दिसंबर को म्यूजिकल नाइट के साथ ही कॉमेडी शो भी रखा गया है. इसी दिन प्रभात खबर मल्टी फेयर फन फेस्ट में आनेवाले दर्शक-श्रोता वेस्टर्न व क्लासिकल डांस का आनंद उठा सकेंगे. कुशाग्र विद्यार्थियों के लिए इस दिन जीके कांटेस्ट भी रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, इस दिन ड्रॉइंग व पेंटिंग की भी प्रतियोगिता होगी.
वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को मेंहदी प्रतियोगिता होगी. इस दिन मिस्टर हैंडसम का चयन किया जायेगा. इसी दिन नववर्ष की पूर्व संध्या पर डांडिया का भी आयोजन होनेवाला है. जहां तक एक जनवरी के कार्यक्रमों का सवाल है, उस दिन समूह नृत्य व संगीत के कार्यक्रमों के साथ ही कई दूसरी प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा होगी. इसी दिन पारितोषिक वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement