पियाजियो आपे का दो दिवसीय महोत्सव शुरू फोटो-मुख्य संवाददाता, गयापियाजियो आपे का दो दिवसीय महोत्सव गया क्लब में शुक्रवार से शुरू हुआ. आपे महोत्सव में आपे थ्री व्हीलर के ग्राहकों के वाहनों की फ्री जांच के साथ चालकों का फ्री हेल्थ चेक-अप भी किया जा रहा है. इसका उद्घाटन कंपनी के बिहार-झारखंड के सर्विस हेड आरिफ खां, बिहार के सर्विस हेड रितेश, बलिराम प्रसाद व गया हार्डवेयर मार्ट के प्रोपराइटर अजय तरवे ने किया. इस मौके पर अजय तरवे ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही है, जो आपे पियाजियो की सबसे ज्यादा गाडि़यां सड़कों पर दिख रही हैं. यों कहें कि आपे चलता है, तो गया चलता है. कंपनी ने गाड़ी में गुणवत्ता के लिए कई बदलाव किये हैं. तकनीक के मामले में आपे का कोई जोड़ नहीं. बैठनेवाले कैसे सुरक्षित रहें, उन्हें कैसी सुविधा मिले, इसका हमेशा ख्याल रखा गया है. आगे भी रखा जायेगा. ग्राहकों के लिए हेल्थ चेक-अप कैंप उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं.
गाड़ी के साथ मालिकों की भी जांच
पियाजियो आपे का दो दिवसीय महोत्सव शुरू फोटो-मुख्य संवाददाता, गयापियाजियो आपे का दो दिवसीय महोत्सव गया क्लब में शुक्रवार से शुरू हुआ. आपे महोत्सव में आपे थ्री व्हीलर के ग्राहकों के वाहनों की फ्री जांच के साथ चालकों का फ्री हेल्थ चेक-अप भी किया जा रहा है. इसका उद्घाटन कंपनी के बिहार-झारखंड के सर्विस हेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement