बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित परीक्षा भवन में मंगलवार को आयोजित नियोजन सह परामर्श मेले में 1210 बेरोजगारों को नौकरी मिली. नियोजन के लिए 18 कंपनियों ने काउंटर लगाये थे. इसमें नन मैट्रिक से लेकर स्नातक व पीजी पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का ऑफर दिया गया था.
परीक्षा भवन के बाहर लगाये गये विभिन्न कंपनियों के काउंटरों पर नौकरी के लिए 3385 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 1210 को ऑन द स्पॉट नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंप दिये गये. इससे पहले उनके कागजात चेक किये गये व साक्षात्कार लिया गया. नियोजन मेले में सबसे ज्यादा भीड़ सिक्युरिटी कंपनी में काम करने को लेकर देखा गया. इसके साथ ही, युवाओं के साथ-साथ युवतियां व महिलाएं भी अपने पसंदीदा जॉब के आधार पर आवेदन जमा करती देखी गयीं. नियोजन मेले में युवाओं के बीच काफी उत्साह रहा.
एक-एक युवा दो-तीन कंपनियों में आवेदन जमा करते देखे गये. जिला नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कई कंपनियों में नौकरी के लिए जमा किये गये आवेदनों पर विचार करने के बाद कुछ दिनों के बाद आवेदकों को बुलाया जायेगा व उनके कागजात की जांच के साथ साक्षात्कार लेने के बाद उन्हें नियुक्त किया जायेगा. नियोजन मेले का उद्घाटन मगध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने की व युवाओं का उत्साह बढ़ाया.