एनवाइसी का चार दिवसीय किशोर-किशोरी स्वास्थ्य व विकास प्रशिक्षण शुरूमानपुर व नगर प्रखंड के 69 मित्र सलाहकार ले रहे हैं आवासीय प्रशिक्षण संवाददाता, गयाजिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राधा प्रसाद ने कहा कि 15 से 19 साल के किशोर-किशोरियों में शारीरिक व मानसिक बदलाव होता है. जानकारी की अभाव में गलत दिशा में भटकाव का खतरा बढ़ जाती है. यदि किशोर-किशोरियों को इसका संपूर्ण ज्ञान हो, तो वह संयमित होकर इसका सामना आसानी से कर सकते हैं. वह, मुख्य अतिथि के तौर पर किशोर-किशोरी स्वास्थ्य व विकास परियोजना के तहत नेहरू युवा केंद्र ( एनवाइसी) के तत्वावधान में मंगलवार को प्रेम परमेश्वर भवन में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नासमझ होने के कारण ही इस उम्र में ज्यादातर किशोर-किशोरी गलत दिशा में भटक जाते हैं. इसे रोकने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस दौरान वरीय अधिवक्ता व समाजसेवी शिव वचन सिंह ने मित्र सलाहकारों को अनुशासित व चरित्रवान बनने की नसीहत दी. उन्होंने प्रशिक्षण का लाभ अधिक से अधिक किशोर-किशोरियों के साथ शेयर करने की सलाह दिया. केंद्र के लिपिक सुरेंद्र तिवारी कहा कि मित्र सलाहकारों पर ही टीन क्लबों की जिम्मेवारी है. अतिथियों का स्वागत पूनम, सीमा, सुरुचि,शिवानी व माला कुमारी ने स्वागत गीत से किया. गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मानपुर व नगर प्रखंड के 69 मित्र सलाहकार ले रहे हैं. इनमें लड़कियों की संख्या अधिक है.
BREAKING NEWS
‘किशोरावस्था में शारीरिक परिवर्तन के दौरान संयम जरूरी’
एनवाइसी का चार दिवसीय किशोर-किशोरी स्वास्थ्य व विकास प्रशिक्षण शुरूमानपुर व नगर प्रखंड के 69 मित्र सलाहकार ले रहे हैं आवासीय प्रशिक्षण संवाददाता, गयाजिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राधा प्रसाद ने कहा कि 15 से 19 साल के किशोर-किशोरियों में शारीरिक व मानसिक बदलाव होता है. जानकारी की अभाव में गलत दिशा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement