35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम अपने गांव महकार पहुंचेंगे सीएम

प्रतिनिधि, खिजरसरायमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दो दिवसीय प्रवास के लिए 24 दिसंबर की शाम छह बजे के लगभग महकार पहुंचेंगे. सीएम का काफिला सड़क मार्ग से महकार आयेगा. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी तैयारियों में व्यस्त हैं. इसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के द्वारा की जा रही हैं. सीएम गुरुवार को यहां […]

प्रतिनिधि, खिजरसरायमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दो दिवसीय प्रवास के लिए 24 दिसंबर की शाम छह बजे के लगभग महकार पहुंचेंगे. सीएम का काफिला सड़क मार्ग से महकार आयेगा. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी तैयारियों में व्यस्त हैं. इसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के द्वारा की जा रही हैं. सीएम गुरुवार को यहां विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें प्रोजेक्ट बाणावर को राजगीर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जो महकार होते जायेंगा. सीएम के गांव में दुग्ध शीतक केंद्र की स्थापना के लिए जमीन का चयन किया गया हैं. अभी इस पर जमीन पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. उसी का चयन किया गया है. गुरुवार को विभिन्न विभागों के योजनाओं से जुड़े मंत्री महकार आयेंगे. मंगलवार को उप विकास आयुक्त विजय कुमार, नीमचक बथानी एसडीओ संजय शर्मा, बीडीओ श्रुति कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने तैयारियों के अंतिम चरण की स्थिति का जायजा लिया. सीएम के कार्यक्रम के लिए विशाल मंच भी बनाया जा रहा है. महकार गांव के लोग इस बार मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी खुश हैं. क्योंकि, नये साल के आगमन के पहले करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन महकार वासियों को तोहफा देंगे. एसडीओ संजय शर्मा तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी न हो इसके लिए महकार में ही कैंप किये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें