गया. सिविल लाइंस थाना के पास आंबेडकर मार्केट में लगातार चोरी करनेवाले गैंग का लीडर टारजन उर्फ शहनबाज आलम को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर गेवाल बिगहा इलाके से सुशांत कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उससे चोरी के तीन लैपटॉप बरामद किये और सुशांत कुमार को गिरफ्तार किया. इन दोनों की निशानदेही पर शहर के कई ठिकानों पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि शहर में स्थित आंबेडकर मार्केट की कई दुकानों में चोरी कर टारजन ने सनसनी फैला दी थी. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न् खड़ा कर दिया था. लेकिन, चोरी करनेवाले गिरोह ने एक ऐसा सबूत घटनास्थल पर छोड़ दिया था, जिससे गिरोह की पहचान की गयी. एसएसपी ने बताया कि सिर्फ शटर उठा कर कम जगह में दुकान के अंदर घुसने का काम कोई पतला-दुबला युवक ही कर सकता था. इसी बिंदु पर छानबीन की गयी और ऐसे गिरोह का पता लगाया गया, जिसमें कम उम्र व पतले-दुबले युवक हैं.
छानबीन के दौरान पता चला कि टाजर्न नामक शातिर अपराधी के गिरोह में रज्जाक उर्फ रजकना, छोटू व रॉकी जैसे ऐसे युवक हैं, जो काफी पतले दुबले हैं. इन्हें गिरफ्तार करने के लिए सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण, रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता सहित कई पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया. लगातार कोशिश के बाद रविवार को टाजर्न पकड़ा गया. एसएसपी ने बताया कि टाजर्न से पूछताछ करने पर पता चला कि आंबेडकर मार्केट में स्थित कनिष्क कंप्यूटर दुकान से चोरी किये गये लैपटॉप को गेवाल बिगहा के रहनेवाले सुशांत कुमार नामक युवक को बेचने के लिए दिया है. सुशांत कंप्यूटर का जानकार है.
शेरघाटी, डोभी व मदनपुर में भी दर्ज हैं मामले: एसएसपी ने बताया कि टारजन के विरुद्ध शेरघाटी, डोभी व मदनपुर थाने में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके आपराधिक इतिहास को खंगालने के लिए शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह को निर्देश दिया गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.