जमीन मापी कराने के आश्वासन देने के बाद सुलझा मामला गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गया-बोधगया मुख्य सड़क पर केंदुई गांव के पास रविवार को केंइुई की भुईं टोली के लोगों ने शव नहीं दफनाने देने के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया. दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी लाइन लग गयी. जहां-तहां गाडि़यां फंसी रहीं. कोचिंग आने-जानेवाले छात्रों को भी दिक्कत हुई. सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर डीएसपी सतीश कुमार, मगध मेडिकल इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय व नगर प्रखंड सीओ धीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी जामस्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराये. आश्वासन के बाद हटाया गया जाम इधर, सीओ धीरज कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्या जरूर दूर की जायेगी. उन्होंने बताया कि जल्द अमीन बुला कर जमीन का मापी करायी जायेगी.आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया. डीएसपी ने बताया कि भुईं टोली की 60 वर्षीया कारी देवी की मौत शनिवार को गया गयी. उसे दफनाने गये लोगों को कुछ लोगों ने मना कर दिया था. इस पर पीडि़त लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
BREAKING NEWS
शव नहीं दफनाने देने के विवाद में सड़क जाम
जमीन मापी कराने के आश्वासन देने के बाद सुलझा मामला गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गया-बोधगया मुख्य सड़क पर केंदुई गांव के पास रविवार को केंइुई की भुईं टोली के लोगों ने शव नहीं दफनाने देने के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया. दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी लाइन लग गयी. जहां-तहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement