फोटोशिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन की तैयारीअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की मोरचाबंदीसंवाददाता, गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शिक्षा के प्रति उदासीनता, शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार व अराजकता को मुद्दा बना कर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रही है. संगठन के सदस्यों ने रविवार को प्रेसवार्ता की. रामसागर तालाब रोड स्थित परिषद के कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मगध विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ रूपेश कुमार, गया कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नितिन कुमार व जिला संयोजक दीपचंद गुप्ता ने अपनी बातें रखीं. छात्र नेताओं ने कहा कि कॉलेजों में पढ़ाई केवल खानापूर्ति बन कर रह गयी है. कॉलेज केवल एडमिशन से लेकर परीक्षा तक ही सीमित रह गये हैं. पूरे प्रदेश में शिक्षा के नाम पर लूट मची है. वोकेशनल कोर्स केे नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है. मगध विश्वविद्यालय में परीक्षाफल का प्रकाशन महीनों लंबित रहने के कारण हजारों छात्रों का भविष्य अधर में है. छात्र नेताओं ने कहा कि राज्य की बदहाल शिक्षा की व्यवस्था के प्रति वर्तमान राज्य सरकार की दिशाहीन और गैरजिम्मेदाराना व उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ विद्यार्थी परिषद राज्यस्तर पर आंदोलन करेगी. 26 मार्च को विधानसभा घेरावडॉ रूपेश कुमार ने बताया कि 26 मार्च को राज्यभर के कार्यकर्ता पटना में जुटेंगे. कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव कर विरोध दर्ज करायेंगे. इससे पहले जिलास्तर पर भी कई आंदोलन होंगे. 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना, 12 से 23 जनवरी तक सभी कॉलेजों में प्रदर्शन, तीन फरवरी को विश्वविद्यालय पर धरना दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
कॉलेजों में पढ़ाई-लिखाई पर सवाल
फोटोशिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन की तैयारीअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की मोरचाबंदीसंवाददाता, गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शिक्षा के प्रति उदासीनता, शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार व अराजकता को मुद्दा बना कर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रही है. संगठन के सदस्यों ने रविवार को प्रेसवार्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement