गया: गया कॉलेज में बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की बैठक हुई. बैठक में फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खां का 19 दिसंबर को गया कॉलेज में शहादत दिवस मनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर, 1927 को काकोरी कांड मामले को लेकर अशफाक उल्ला खां को फांसी दी गयी थी. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार जितेंद्र कुमार ने की.