फोटो मानपुर 01 ट्रेन के बोगी में लकड़ी का ढुलायी से बंद दरवाजा प्रतिनिधि, मानपुर गया-धनबाद रेल खंड पर धनबाद की तरफ से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में अवैध तरीके से लकड़ी व कोयला का ढुलाई बड़े पैमाने पर हो रहा है. रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी इस धंधों में अपना संल्प्तिा दिखा रहे है. वह लकड़ी व कोयला लादने व उतारने के दौरान अपनी नियम को ताक पर रख कर जहां तहां गाड़ी घंटों खड़ी कर देते है. वही यात्री को यात्रा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कोयला व लकड़ी लादने वाला माफिया यात्री के साथ मारपीट करने पर भी कोई चुक नहीं करते. लकड़ी व कोयला के धंधा में बड़े बड़े लोगों का संरक्षण यह धंधा काफी लाभकारी है. कोयला व लकड़ी बंधुआ , रसलपुर, गेरे धनकुटी के अलावा ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास काफी बड़े पैमाने पर उतारा जाता है. इस में पुलिस से लेकर अलग -अलग जगहों पर काम करने वाले लोगों का कमीशन बंधा रहता है. सफेदपोश धारी अपने तरफ से लगा तार संरक्षण प्रदान करते रहते है.
ट्रेनों में लकड़ी, कोयले की अवैध ढुलायी से यात्री परेशान
फोटो मानपुर 01 ट्रेन के बोगी में लकड़ी का ढुलायी से बंद दरवाजा प्रतिनिधि, मानपुर गया-धनबाद रेल खंड पर धनबाद की तरफ से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में अवैध तरीके से लकड़ी व कोयला का ढुलाई बड़े पैमाने पर हो रहा है. रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी इस धंधों में अपना संल्प्तिा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement