17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में लकड़ी, कोयले की अवैध ढुलायी से यात्री परेशान

फोटो मानपुर 01 ट्रेन के बोगी में लकड़ी का ढुलायी से बंद दरवाजा प्रतिनिधि, मानपुर गया-धनबाद रेल खंड पर धनबाद की तरफ से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में अवैध तरीके से लकड़ी व कोयला का ढुलाई बड़े पैमाने पर हो रहा है. रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी इस धंधों में अपना संल्प्तिा […]

फोटो मानपुर 01 ट्रेन के बोगी में लकड़ी का ढुलायी से बंद दरवाजा प्रतिनिधि, मानपुर गया-धनबाद रेल खंड पर धनबाद की तरफ से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में अवैध तरीके से लकड़ी व कोयला का ढुलाई बड़े पैमाने पर हो रहा है. रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी इस धंधों में अपना संल्प्तिा दिखा रहे है. वह लकड़ी व कोयला लादने व उतारने के दौरान अपनी नियम को ताक पर रख कर जहां तहां गाड़ी घंटों खड़ी कर देते है. वही यात्री को यात्रा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कोयला व लकड़ी लादने वाला माफिया यात्री के साथ मारपीट करने पर भी कोई चुक नहीं करते. लकड़ी व कोयला के धंधा में बड़े बड़े लोगों का संरक्षण यह धंधा काफी लाभकारी है. कोयला व लकड़ी बंधुआ , रसलपुर, गेरे धनकुटी के अलावा ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास काफी बड़े पैमाने पर उतारा जाता है. इस में पुलिस से लेकर अलग -अलग जगहों पर काम करने वाले लोगों का कमीशन बंधा रहता है. सफेदपोश धारी अपने तरफ से लगा तार संरक्षण प्रदान करते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें