गया: भाजपा ने गया बंद को विफल बताया है और बंद के दौरान किये गये उत्पात की कड़ी निंदा की है. विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि महागंठबंधन का जबरन गया बंद कराने की कोशिश नाकाम रही. उन्होंने कहा कि किसी सूरत में व्यवसायियों पर गुंडागर्दी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
जरूरत पड़ी, तो पार्टी व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि अब तक श्रीराम तिलकुट भंडार के दुकानदार पर एकतरफा कार्रवाई की गयी है.
अगर प्रशासन ने पक्षपात करना बंद नहीं किया, तो भाजपा आंदोलन को बाध्य होगी. भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहा कि बंद के दौरान जिस तरह शिवम तिलकुट भंडार के सामान को रोड पर फेंका गया, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि जंगलराज कायम हो गया है. प्रशासन ने अगर व्यवसायियों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाया, तो आंदोलन किया जायेगा. भाजपा नेता हरेराम सिंह, धनराज शर्मा, संतोष गुप्ता, शंभुनाथ केसरी व गोपाल यादव ने बंद को विफल बताया है.