24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार, अब इलाज का इंतजार

फोटो- बोधगया 04- बोधगया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्मित भवन 30 बेडवाले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का भवन बन कर तैयार इलाज के लिए संसाधनों व सुविधाओं की अब रह गयी है जरूरत संवाददाता, बोधगया बोधगया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन कर तैयार हो गया है. 30 बेडवाले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में […]

फोटो- बोधगया 04- बोधगया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्मित भवन 30 बेडवाले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का भवन बन कर तैयार इलाज के लिए संसाधनों व सुविधाओं की अब रह गयी है जरूरत संवाददाता, बोधगया बोधगया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन कर तैयार हो गया है. 30 बेडवाले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में अब इलाज शुरू होने का इंतजार हो रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को सेंटर में जरूरी संसाधन व सुविधाओं को बहाल करने में तत्परता दिखाने की जरूरत महसूस की जा रही है. करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बने सीएचसी को भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया है. अब इसे बोधगया पीएचसी के हवाले कर दिया गया है. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएन सिन्हा ने बताया कि फिलहाल भवन को हैंडओवर कर दिया गया है, पर बेड सहित फर्नीचर व अन्य जरूरी उपकरणों को लगाया जाना बाकी है. उन्होंने बताया कि भवन में बिजली का कनेक्शन लगाना है. ओपीडी के लिए स्थान चिह्नित करना है. सभी तैयारी के बाद उसका विधिवत उद्घाटन किया जाना है. उन्होंने बताया कि पूर्व से चल रहे पीएचसी में मौजूद बेडों के अलावा नये बेड की जरूरत पड़ेगी. साथ ही, जांच केंद्र व अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा भी बहाल करना बाकी है. इसके लिए विभाग को लिखा गया है. डॉ सिन्हा ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि 26 जनवरी से पहले सीएचसी का उद्घाटन कर इलाज शुरू करा दिया जाये. उन्होंने बताया कि सीएचसी का बोर्ड अंगरेजी में भी लगाया जायेगा, ताकि विदेशी श्रद्धालु व पर्यटक भी आसानी से सीएचसी तक आसानी से पहुंच सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें