गया: शहरी इलाके में लूटपाट करने की नीयत से घूम रहे चार अपराधियों को रामपुर व सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व सात कारतूस बरामद हुए हैं.
सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों की पहचान शहर के सिविल लाइंस थाने के शाहमीर तक्या-पहाड़ी पर मुहल्ले के सुनील बासफोर, डब्लू बासफोर, बक्सु बिगहा के राजेश बासफोर व बोधगया थाने के हरिहरपुर के रवि कुमार सिन्हा उर्फ रवि लाला के रूप में की गयी है. लूटपाट की नीयत से चारों अपराधी गेवाल बिगहा मुहल्ले के खलीश पार्क के पास एकत्रित थे. हालांकि, पुलिस को देखते ही शाहमीर तक्या का मनोज प्रजापति उर्फ गोरका, बैरागी का दिलीप पासवान, बाराचट्टी का विद्या महतो व मिठु मियां फरार हो गये.
भागनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी : सिटी एसपी ने बताया कि भागनेवाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये अपराधियों का इतिहास भी खंगाला जा रहा है. इस गिरोह में शामिल अपराधियों ने शहरी इलाके में विगत के वर्षो में कई लूटपाट की घटनाएं अंजाम दी है. इधर, रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि हाल के दो-तीन दिनों में शहरी इलाके में हुई चोरी व लूटपाट की घटनाओं के मामले में भी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इनकी निशानदेही पर कई अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.