बोधगया: पोलियो की सफलता से उत्साहित यूनिसेफ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बोधगया के होटल महामाया पैलेस में वार्षिकोत्सव मनाया. इसका उद्घाटन मगध के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने किया. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले शुरू हुआ पल्स-पोलियो उन्मूलन अभियान आप लोगों (यूनिसेफ के कार्यकर्ता) के उत्साह के कारण ही सफल हो पाया.
उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों को नियमित टीकाकरण करने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए जारी प्रयासों को सफल बनाने का आह्वान किया, ताकि नवजात स्वस्थ हों. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पोलियो मुक्त समाज का अभियान सफल होता दिख रहा है. उन्होंने भी बच्चों के नियमित टीकाकरण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पोलियो के बाद अब टीकाकरण की बारी है. यह एक चुनौती है. इसे हम सब को मिल कर सफल बनाना होगा.
शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने के प्रति संकल्पित होना होगा. डीएम ने कहा कि सरकार के पास सुविधाओं व संसाधनों की कमी नहीं है, पर ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर सेंटर समय पर व नियमित रूप से खुलते ही नहीं हैं. उन्होंने यूनिसेफ के कार्यकर्ताओं से नियमित टीकाकरण अभियान को भी पोलियो अभियान की तरह सफल बनाने में जुटने की अपील की. साथ ही इसके लिए लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास करने को कहा. दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरूकता लाने के लिए प्रयोग किये जाने वाले नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये गये.