मानपुर: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह बहोरा बिगहा मुहल्ले में नवनिर्मित मकान की छत से एक 20 वर्षीया युवती का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया है.
सूत्रों के अनुसार, युवती चाकंद ओपी की रहने वाली थी व प्रेम प्रसंग में 29 वर्षीय परमेश्वर सिंह नामक युवक के साथ नवनिर्मित मकान में पहुंची थी. इस दौरान दोनों मकान की छत पर गये, लेकिन छत पर पहले से गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गये. इसमें युवती की घटनास्थल पर ही मौत होगी व घायल युवक को जानकारी मिलने पर पहुंचे उसके दोस्तों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां से डॉक्टरों ने विशेष इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया.
मुफस्सिल के दारोगा गुदरी शर्मा ने बताया कि मृत लड़की की पहचान कर ली गयी है. परिजनों को बुला कर मामले की जांच की जा रही है. घायल लड़के की पहचान मानपुर निवासी परमेश्वर सिंह के रूप में की गयी है. घटनास्थल से बियर की बोतल, मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.