फोकस्ड इक्विटी फंड सीरीज-टू शुरू फोटो-मुख्य संवाददाता, गयायूटीआइ म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक नयी योजना यूटीआइ फोकस्ड इक्विटी फंड सीरीज-टू शुरू की है. यह 1102 दिनों की सीमित अवधि की इक्विटी उन्मुख योजना है. गया में यह योजना गुरुवार से शुरू की गयी. मौके पर यूटीआइ के रीजनल हेड विनोद महाजन ने टावर चौक स्थित एक होटल में अभिकर्ताओं को बताया कि चार दिसंबर से शुरू यह योजना का एनएफओ अवधि 18 दिसंबर तक ही है. यानी, 18 दिसंबर तक ही लोग इसमें निवेश कर पायेंगे. इसके लिए कम-से-कम पांच रुपये व अधिकतम की सीमा तय नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश विकास की ओर अग्रसर है, इसमें निवेशकों को ग्रोथ ही मिलेगा. यूटीआइ के गया ब्रांच के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर सैयद एजाज व मुख्य प्रबंधक अमन राज आनंद ने बताया कि यूटीआइ फोकस्ड इक्विटी फंड सीरीज-वन को लांच हुए तीन माह ही हुए हैं. निवेशकों को फिलहाल 17 प्रतिशत का लाभ मिल रहा है. हालांकि, उन्होंने बताया कि इसकी निकासी निर्धारित 1102 दिनों के बाद ही कर सकते हैं. बीच में इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सीरीज-टू भी बेहतर रिजल्ट देगा.
निवेश के लिए यूटीआइ ने लांच की नयी योजना
फोकस्ड इक्विटी फंड सीरीज-टू शुरू फोटो-मुख्य संवाददाता, गयायूटीआइ म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक नयी योजना यूटीआइ फोकस्ड इक्विटी फंड सीरीज-टू शुरू की है. यह 1102 दिनों की सीमित अवधि की इक्विटी उन्मुख योजना है. गया में यह योजना गुरुवार से शुरू की गयी. मौके पर यूटीआइ के रीजनल हेड विनोद महाजन ने टावर चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement