गया : इंटक ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को श्रमिक विरोधी बताया है. इंटक के जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रकाश ने बैंककर्मियों की हड़ताल को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि मोदी सरकार श्रमिक विरोधी काम कर रही है.
सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. बैंककर्मियों की मांगों को भी सरकार अनसुना कर रही है. केंद्र सरकार सिर्फ निजीकरण पर अधिक ध्यान दे रही है, ताकि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा सके.