फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंज प्रखंड के जमुआवां पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, टीकर में आयोजित अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानाध्यापक दयानंद राम, कुसुम माथुरी, आंगनबाड़ी सेविका रेखा कुमारी व नवसाक्षर महिलाओं ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान आयोजित अक्षर पहचान व अक्षर शब्द बनाओं प्रतियोगिता में शकुंतला देवी व सरिता देवी को प्रथम, जया देवी व रेखा देवी को दूसरा व इशरत बानों व क्रांति देवी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इस मौके पर उपस्थित 50 वर्षीया सातवीं पास कौलेश्वरी देवी व शारदा देवी ने अपने हमउम्र के दस महिलाओं को पढ़ाने की घोषणा की. दूसरी तरफ, प्राथमिक विद्यालय सहिया संकुल में भी नवसाक्षर महिलाओं के बीच अक्षर मेला का आयोजन कर प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें सक्रिय महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया. सड़क किनारे कटीले झाड़ से परेशानीवजीरगंज. वजीरगंज से जमुआवां के बीच सड़क किनारे कई स्थानों पर कटीले झाड़ उगने से लोगों का सड़क किनारे पैदल चलना कठिन हो गया है. जदयू नेता सीताराम सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को सड़क के किनारे चलने में काफी परेशानी होती है. इंस्पेक्टर ने संभाला पद वजीरगंज. वजीरगंज थाना में नवनियुक्त इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने गत दिन पदभार ग्रहण करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा लिया़ श्री शर्मा ने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए क्षेत्र की विधि व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता है.
BREAKING NEWS
अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं में हुई प्रतियोगिता
फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंज प्रखंड के जमुआवां पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, टीकर में आयोजित अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानाध्यापक दयानंद राम, कुसुम माथुरी, आंगनबाड़ी सेविका रेखा कुमारी व नवसाक्षर महिलाओं ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान आयोजित अक्षर पहचान व अक्षर शब्द बनाओं प्रतियोगिता में शकुंतला देवी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement