बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की परीक्षा शाखा ने स्नातक प्रथम खंड (पार्ट वन) का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. अबतक तैयार कुछ रिजल्ट को एमयू के अंतर्गत चल रहे पटना व मगध डिवीजन के अंगीभूत कॉलेजों में भेज दिया गया है.
एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि अगले कुछ ही दिनों में संबद्ध सभी कॉलेजों में रिजल्ट भेज दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है व जल्द ही संबंधित कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि जुलाई में पार्ट वन की परीक्षा ली गयी थी व इसमें करीब डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
पीजी फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट निकला
मगध विश्वविद्यालय व विभिन्न कॉलेजों के स्नातकोत्तर (पीजी) फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके सिंह ने बताया कि पीजी फाइनल सेमेस्टर के रिजल्ट मोडरेशन व प्रकाशन का काम पूरा हो चुका है. संबंधित छात्र-छात्रएं एमयू के पीजी विभाग व अपने-अपने कॉलेजों से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अगले सप्ताह तक पीजी सेकेंड सेमेस्टर का भी रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. फिलहाल रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.