गया: इंडिया पावर गया शहर में करीब 50 हजार पुराने बिजली मीटरों को बदलेगी. कंपनी इसके लिए चरणबद्ध तरीके के काम कर रही है. जून से कंपनी शहर की बिजली व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालने के बाद अब तक नौ हजार मीटर बदल चुकी है. इंडिया पावर के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनी बिलिंग व्यवस्था पूरी तरह सुधारने के लिए जोर-शोर से काम में जुटी है. शहर में करीब 50 हजार पुराने बिजली मीटर को बदलने की जरूरत है.
कंपनी अब तक नौ हजार नये मीटर लगा चुकी है. सबसे पहले वैसे मीटर जो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं या बंद है, उसे बदला जा रहा है. मानपुर व आसपास के क्षेत्रों में करीब 17 हजार मीटर बदलने की जरूरत है. इनमें से अब तक दो हजार मीटर बदले जा चुके हैं.
अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई : कंपनी के सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त बताया कि कुछ यह अफवाह फैलाते हैं कि नया मीटर अधिक तेजी से चलता है. लेकिन, हकीकत ऐसी नहीं है. नया मीटर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा है. अफवाह फैलाने वालों की सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सही तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली का इस्तेमाल करें, नहीं तो बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माना हर हाल में देना होगा.