गया: नूतन नगर स्थित मानस स्टडी सेंटर में रविवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ. इसमें पहले बैच के आइआइटी व एनआइटी की प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई देते हुए विदाई दी गयी. छात्रों ने केक काट कर एक-दूसरे को खिलाया व सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र अविनाश प्रसाद व रिशु कुमार समेत अन्य छात्रों ने मानस स्टडी सेंटर की प्रशंसा करते हुए अन्य छात्रों को भी तैयारी के लिए इस सेंटर से मार्गदर्शन लेने की नसीहत दी.
संस्थान के निदेशक धर्मेद्र कुमार व पुष्कर श्रीज्ञान आदि ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर प्रथम बैच के सभी 25 छात्र उपस्थित थे. ज्ञातव्य है कि इनमें से दो ने आइआइटी व 14 ने एनआइटी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है.