35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी पुरुष त्रिपुरारि शरण की 87 वीं जयंती मनायी गयी

फोटो मानपुर 01 कैप्सन जयप्रकाश नारायण खादी ग्राम उद्योग भवन के परिसर में चित्र पर पुष्प चढाते लोगप्रतिनिधि, मानपुरलखिबाग मुहल्ला स्थित जयप्रकाश नारायण मंडल खादी ग्रामोद्योग परिसर में बुधवार को खादी पुरुष र्स्वर्गिय त्रिपुरारि शरण जी की 87 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों नें उनके चित्र पर पुष्प चढाया तथा उनके सपनों […]

फोटो मानपुर 01 कैप्सन जयप्रकाश नारायण खादी ग्राम उद्योग भवन के परिसर में चित्र पर पुष्प चढाते लोगप्रतिनिधि, मानपुरलखिबाग मुहल्ला स्थित जयप्रकाश नारायण मंडल खादी ग्रामोद्योग परिसर में बुधवार को खादी पुरुष र्स्वर्गिय त्रिपुरारि शरण जी की 87 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों नें उनके चित्र पर पुष्प चढाया तथा उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. इस दौरान प्रमंडलीय अध्यक्ष कपीलदेव मिस्त्री ने अपने संबोधन में बताया कि त्रिपुरारि जी अपने जीवन काल में बिहार में खादी के कपड़े को नवीनतम श्रेणी में लाने को लेकर हमेशा प्रयत्नशील रहे. इसका प्रतिफल है कि त्रिपुरारि मॉडल चरखा का आविष्कार कर एक नया जान डाल दिये. पहले अलग -अलग सूत को कताई करने के लिए अलग-अलग चरखा को रखना पड़ता था लेकिन इनके द्वारा बनाया गया चरखा त्रिपुरारि मॉडल में एक साथ रेशम, सूती, ऊनी तथा पोली सूत की कताई की जाती है. इससे काम करने वाले कारीगरों को मजदूरी में बढ गया. त्रिपुरारि शरण का जन्म औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड के खरडीह गांव में 26 नवंबर 1926 को एक साधारण किसान के परिवार में हुआ था.उनके पिता का नाम राम रतन सिंह व माता फुलवास कुंवर के लालन पालन का देन रहा कि बचपन से ही देशप्रेम के प्रति गहरा लगाव बढता गया. जेपी आंदोलन के समय उनको जेल भी जाना पड़ा था. उन्हें बिहार सरकार की तरफ से खादी पुरुष व झारखंड राज्य सरकार की ओर से खादी रत्न से सम्मानित भी किया गया था. इस दौरान प्रमंडलीय व्यवस्थापक अखिलेश कुमार, नरेंद्र कुमार, रत्नाकर प्रसाद, सुनीता देवी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें