फोटो- घेराबंदी के लिये रखे गये घटिया ईंट प्रतिनिधि,शेरघाटीप्रखंड कार्यालय में स्थित बीडीओ के आवास के घेराबंदी में घटिया ईंट लगाये जा रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि व्यस्तता के कारण मैं नहीं देख सका हूं. इसे देख कर संवेदक से पूछताछ कि जायेगी व इसमें सुधार लाने के लिये कहा जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व ही घेराबंदी का कार्य शुरू किया गया है. मजदूरों ने बताया कि इसमें से कुछ ही ईंट लगायी गयी है. इससे पूर्व ठीक ईंट लगायी गयी है.ई-किसान भवन दोपहर तक रहता है बंदफोटो- बंद ई किसान भवनप्रतिनिधि,शेरघाटीप्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन बुधवार के बारह बजे तक बंद रहने से कई किसान अपना जरूरी काम किये बगैर लौट गये. श्रीरामपुर पंचायत के सरपंच बेचु अंसारी ने बताया कि हम यहां एलपीसी लेने आये थे. लेेकिन यहां अबतक कार्यालय ही नहीं खुला है मैं दो घंटे से इंतजार कर रहा हूं. इधर किसान उपेंद्र प्रसाद, सुरेश महतो सहित अन्य किसानों ने बताया कि हमलोग गेहूं का बीज लेने आया था. इधर इस संबंध में बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि बीएओ राजेश कुमार बांकेबाजार में पोस्टेड हैं, जिसके कारण कभी यहां तो कभी वहां रहना पड़ता है. लेकिन अब ऐसे में यहां किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बीडीओ आवास की घेराबंदी में घटिया ईंट लगाया
फोटो- घेराबंदी के लिये रखे गये घटिया ईंट प्रतिनिधि,शेरघाटीप्रखंड कार्यालय में स्थित बीडीओ के आवास के घेराबंदी में घटिया ईंट लगाये जा रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि व्यस्तता के कारण मैं नहीं देख सका हूं. इसे देख कर संवेदक से पूछताछ कि जायेगी व इसमें सुधार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement