27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदुई में डकैती, एक को मारी गोली

गया: गया-बोधगया रीवर साइड रोड पर स्थित केंदुई गांव में राजेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति के घर में रविवार की देर रात डकैतों ने लूटपाट की. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी के बेटे 20 वर्षीय अंशु राज को गोली मार दी. डकैतों ने घर से 10 हजार रुपये, चार मोबाइल, कीमती बरतन, कंबल व […]

गया: गया-बोधगया रीवर साइड रोड पर स्थित केंदुई गांव में राजेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति के घर में रविवार की देर रात डकैतों ने लूटपाट की. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी के बेटे 20 वर्षीय अंशु राज को गोली मार दी. डकैतों ने घर से 10 हजार रुपये, चार मोबाइल, कीमती बरतन, कंबल व करीब एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लूट लिये. इधर, घायल अंशु को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. घंटों इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही देर रात डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार व मगध मेडिकल इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. डकैतों की पहचान के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी.

प्रशिक्षित कुत्ता राजेंद्र सिंह के घर से फल्गु नदी की ओर बढ़ा, लेकिन नदी में पानी की धारा के पास रूक गया. पुलिस अधिकारी आश्वस्त हो गये कि सभी डकैत फल्गु नदी की ओर से ही आये थे. जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह मूल रूप से गया शहर के प्रेम टॉकिज के पास के रहनेवाले हैं. लेकिन, दशहरा के समय वह अपने परिवार के साथ केंदुई गांव में सूर्य मंदिर के पास नये घर में शिफ्ट कर गये. उनके घर की छत से अंदर आने के रास्ते में दरवाजा नहीं लगा है.

इसी का फायदा डकैतों ने उठाया. उनके घर के आसपास रखे बांस के बल्लों की सीढ़ी बना कर डकैत उनके घर की छत पर चढ़ गये और अंदर घुस गये. शोर-गुल होने पर गृहस्वामी सहित उनकी पत्नी, बेटे अंजू व अंशु राज जग गये. डकैतों ने सभी को बंधक बनाने का प्रयास किया. अंशु ने डकैतों का विरोध किया. लेकिन, एक डकैत ने अंशु पर गोली चला दी. संयोगवश गोली दीवार में लगी. लेकिन, र्छे से अंशु जख्मी हो गया. करीब एक घंटे तक घर में उत्पात मचाने के बाद सभी डकैत घर का मुख्य दरवाजा खोल कर भाग निकले.

क्या कहते हैं डीएसपी : डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि डकैती के दौरान गोली चली है. इससे अंशु घायल हो गया. छानबीन में पता चला है कि सभी डकैत फल्गु नदी को पार कर आये थे. गृहस्वामी के घर से फल्गु नदी तक डकैतों के पैर के निशान मिले हैं.

प्रशिक्षित कुत्ता भी जांच के दौरान फल्गु नदी की ओर बढ़ा था. नदी पार मुफस्सिल थाने का इलाका है. डकैतों की पहचान के लिए मुफस्सिल थाने की पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

आर्म्स लाइसेंस की मांग : केंदुई गांव में डकैती की घटनाओं को लेकर वार्ड सदस्य संतोष कुमार ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से गांव के कुछ लोगों को चिह्न्ति कर आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वर्षो पहले केंदुई गांव में कई लोगों के पास लाइसेंसी हथियार थे. लेकिन, उनकी मौत के बाद हथियार जब्त हो गये. उसके बाद उनकी अगली पीढ़ी को आर्म्स का लाइसेंस नहीं दिया गया. गांव में आर्म्स नहीं होने से अपराधियों व डकैतों के बीच भय कम होता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें