स्कूल के प्रभारी के निलंबन से गुस्साये हैं शिक्षकमुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री को घेरने की चेतावनीप्रतिनिधि,परैयाप्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बोकनारी की घटना में एक नया मोड़ ले लिया है. गत मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को करीब पांच घंटे तक बंधक बनाये रखने के बाद आनन-फानन में डीएम के आदेश पर एडीएम द्वारा ग्रामीणों के साथ समझौते में स्कूल के प्रभारी राजीव कुमार रंजन को बोकनारी से डुमरा स्थानांतरित कर दिया गया था. अगले दिन एमडीएम प्रभारी के आदेशानुसार राजीव कुमार रंजन को निलंबित कर दिया गया. इससे गुस्साये अनुमंडल स्तरीय नियोजित शिक्षक संघ की बैठक रविवार को परैया बीआरसी भवन में आयोजित की गयी. इस दौरान शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि अविलंब राजीव कुमार रंजन का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक संघ सोमवार से समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. इसकी जानकारी नियोजित शिक्षक संघ के परैया प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने दी. श्री कुमार ने कहा कि आगामी 28 नवंबर को संपर्क यात्रा पर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा आयोजित जन संपर्क अभियान को भी शिक्षक के द्वारा बाधित किया जायेगा. इसके बावजूद भी अगर निलंबन वापस नहीं हुआ तो 27 नवंबर से उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में जिला सचिव रमेश कुमार,अनुमंडल अध्यक्ष नीरज कुमार, कोंच प्रखंड अध्यक्ष शौकत अली, गुरारू प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, नगर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, टिकारी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव मनीष कुमार सहित कई नियोजित शिक्षक मौजूद थे.
बोकनारी मामले में नया मोड़, शिक्षक संघ आज से आमरण अनशन पर
स्कूल के प्रभारी के निलंबन से गुस्साये हैं शिक्षकमुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री को घेरने की चेतावनीप्रतिनिधि,परैयाप्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बोकनारी की घटना में एक नया मोड़ ले लिया है. गत मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को करीब पांच घंटे तक बंधक बनाये रखने के बाद आनन-फानन में डीएम के आदेश पर एडीएम द्वारा ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement