डीएवी में151 कुंडीय यज्ञ महोत्सव का समापनफोटो-संवाददाता, गया कैंट एरिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को यज्ञ-हवन व 151 कुंडीय यज्ञ महोत्सव का समापन हुआ. मुख्य अतिथि आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा (नयी दिल्ली) की प्रधान पूनम सूरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान पूनम सूरी के कहा कि यज्ञ का अर्थ दूसरों का कल्याण करना है. जब तक हम काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार से ऊपर उठ कर दूसरों के कल्याण के लिए नहीं सोचेंगे, तब तक जीवन यज्ञमय नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जीवन में संध्या, स्वाध्याय, सत्संग व सेवा का काफी महत्व है. इसके बिना जीवन कभी सफल नहीं हो सकता. कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल नयी दिल्ली के निदेशक निशा पेशिन, डीएवी के प्राचार्या डॉ प्रेमलता गर्ग, एलआर सैनी, केसी श्रीवास्तव, केके सिन्हा, रामानुज प्रसाद, आर्य समाज के गंगा प्रसाद, सतपाजी आर्य, बच्चू प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पूनम सूरी के आगमन से कार्यक्रम की महत्ता बढ़ी : डॉ यूएस प्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ यूएस प्रसाद ने पूनम सूरी के आगमन को नमन किया है. उन्होंने कहा कि समाज के कल्याण के लिए पूनम सूरी हमेशा आगे रही हैं. उनके आने से कार्यक्रम की महत्ता बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि वाराणसी से आयीं आचार्या प्रीति विमर्शिनी भी मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
‘दूसरों के कल्याण के लिए सोचें ‘
डीएवी में151 कुंडीय यज्ञ महोत्सव का समापनफोटो-संवाददाता, गया कैंट एरिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को यज्ञ-हवन व 151 कुंडीय यज्ञ महोत्सव का समापन हुआ. मुख्य अतिथि आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा (नयी दिल्ली) की प्रधान पूनम सूरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान पूनम सूरी के कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement