डुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क पर मांडर व पिपरा के बीच की घटना प्रतिनिधि, डुमरियाडुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क पर स्थित मांडर व पिपरा गांव के बीच शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से जा रहे दो व्यवसायियों पर लुटेरों ने बमबाजी कर 36 हजार रुपये लूट लिये. इससे एक व्यवसायी घायल हो गया. बम की आवाज सुनते ही मांडर बाजार व पिपरा गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. लेकिन, लुटेरे फरार हो चुके थे. घटना को लेकर मांडर, पिपरा व सोनपुरा गांव के लोग घटनास्थल पर डटे रहे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. जानकारी के अनुसार, डुमरिया थाने के सोनपुरा गांव के नन्हक साव के दो बेटे अनुज साव व मनोज कुमार मांडर बाजार में किराना की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की रात दोनों दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर सोनपुरा जा रहे थे. उनके पास दुकान में बिक्री के रुपये भी थे. लुटेरे व्यवसायी भाइयों को लूटने के लिए मांडर व पिपरा गांव के बीच पुल के पास घात लगा कर बैठे थे. दोनों जैसे ही मोटरसाइकिल से पुल के पास पहुंचे, लुटेरों ने हमला कर लूटपाट की. लूटपाट की घटना से अचंभित हैं लोगडुमरिया इलाका भाकपा-माओवादी संगठन का गढ़ माना जाता है. माओवादियों के भय से इस इलाके में लूटपाट, चोरी व छिनतई सहित अन्य प्रकार की आपराधिक घटनाएं नहीं होती हैं. विगत 20 वर्षों में डुमरिया इलाके का ऐसा ही रेकॉर्ड रहा है. लेकिन, दोनों व्यवसायियों से लूटपाट की घटना से लोग काफी अचंभित हैं. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पिपरा गांव है. बावजूद इसके लूटपाट की घटना से कई तरह की चर्चा हो रही है.
BREAKING NEWS
दो व्यवसायियों पर बमबाजी, 36 हजार की लूट
डुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क पर मांडर व पिपरा के बीच की घटना प्रतिनिधि, डुमरियाडुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क पर स्थित मांडर व पिपरा गांव के बीच शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से जा रहे दो व्यवसायियों पर लुटेरों ने बमबाजी कर 36 हजार रुपये लूट लिये. इससे एक व्यवसायी घायल हो गया. बम की आवाज सुनते ही मांडर बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement