प्रतिनिधि,खिजरसराय महकार गांव से मुख्यमंत्री का काफिला पटना के लिए कूच कर गया. अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने अपना वह वादा पुरा दिया जो मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र की जनता से किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस क्षेत्र के लोगों के शिकायतों के निवारण के लिए पटना नहीं जाना होगा. बल्कि आप के लिए हम यही हाजिर होंगे. महकार में लगे जनता दरबार में इस क्षेत्र के फरियादी ही नहीं बल्कि जहानाबाद, औरंगाबाद से भी लोग आये थे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री जाते-जाते दस-पंद्रह फरियादी की शिकायत सुन गये है. इंदु बिगहा से आयी सोना देवी ने मुख्यमंत्री से शिकायत से शिकायत किया की. इसका पति पिछले दस सालों से साथ नहीं रख रहा है व प्रताडि़त करते है. मुख्यमंत्री ने इस मामले को वरीय एसएसपी को देख लेने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री को विदाई करने के लिए तक सुबह नौ बजे तक डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल सहित जिला की वरीय सुनते मुख्यमंत्री ने घड़ी पर नजर डाली और वाहन पर बैठ कर हैलीपैड की और रवाना हो गये. जहां से हैलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और महकार में लाभ दिनों की तरह जन-जीवन सामान्य हो गये. सीएम से की मांगप्रतिनिधि,खिजरसरायसाक्षर भारत मिशन प्रेरक संघ ने मुख्यमंत्री से मिलकर नौकरी को स्थायी करने व सम्मान जनक वेतन देने की मांग की है. प्रत्येंक प्रखंड व पंचायत में लोक शिक्षण केंद्र बनाने की मांग भी की गयी है. जह जानकारी प्रेरक संघ के प्रखंड सचिव मनीष कुमार ने दी है.
BREAKING NEWS
पटना लौटते-लौटते भी सीएम मिले फरियादियों से
प्रतिनिधि,खिजरसराय महकार गांव से मुख्यमंत्री का काफिला पटना के लिए कूच कर गया. अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने अपना वह वादा पुरा दिया जो मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र की जनता से किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस क्षेत्र के लोगों के शिकायतों के निवारण के लिए पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement