कुटुंबा (औरंगाबाद) अंबा के सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को समिति का गठन किया गया. संस्था के प्राचार्या ओंकारनाथ पांडेय ने बताया कि किसान समिति में आरती के महेश नारायण सिंह चपरा के अशोक कुमार सिंह तथा पैक्स अध्यक्ष छोटे लाल पांडेय को समिति का संरक्षक बनाया गया. समिति में आरती के राम प्रवेश सिंह को अध्यक्ष, एरका के जगनारायण पांडेय को उपाध्यक्ष, अंबा के डॉ रामलखन विश्वकर्मा को मंत्री तथा राजू प्रसाद गुप्ता को सह मंत्री बनाया गया. इसी तरह से हरदता के युगेश्वर उपाध्याय को कोषाध्यक्ष, अंबा के रणधीर सिंह को अभिभावक प्रतिनिधि बनाया गया. अरविंद पासवान, छाया देवी, डॉ अरुण कुमार वर्मा को सदस्य तथा सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, राम प्रवेश सिंह, बिक्रमा सिंह, कपिलदेव पांडेय व रामाकांत सिंह विशिष्ट सदस्य मनोनीत किये गये हैं.छह डिसमिल में लगाया गया छह सौ पौधाकुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के घेउरा पंचायत अंतर्गत परसांवा गांव में मनरेगा द्वारा किया गया पौधारोपण की जांच शुक्रवार को डीआरडीए डायरेक्टर विजय कुमार सिंह ने की. जांच के बाद डायरेक्टर ने बताया कि एक एकड़ भूमि में 200 पौधा लगाने का प्रावधान है. जबकि, यहां मात्र 16 डिसमिल में 600 पौधा लगाया गया है. डायरेक्टर ने लभरी खूर्द व घेउरा में मिट्टी कार्य व ईंट सोलिंग की जांच की. उन्होंने बताया कि सोलिंग के बगल में मिट्टी सही ढंग से नहीं भरा गया है. इसके लिये उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
सरस्वती शिशु मंदिर में कमेटी का गठन
कुटुंबा (औरंगाबाद) अंबा के सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को समिति का गठन किया गया. संस्था के प्राचार्या ओंकारनाथ पांडेय ने बताया कि किसान समिति में आरती के महेश नारायण सिंह चपरा के अशोक कुमार सिंह तथा पैक्स अध्यक्ष छोटे लाल पांडेय को समिति का संरक्षक बनाया गया. समिति में आरती के राम प्रवेश सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement