प्रतिनिधि, खिजरसरायरामगढ़ (झारखंड) जिले से आयी पुलिस ने शनिवार की देर रात गया जिले के खिजरसराय थाने के मंडई गांव में रंधीर सिंह के घर में छापेमारी की. घर में मौजूद परिजनों से पूछताछ की और रंधीर की गिरफ्तारी के लिए परिजनों की निशानदेही पर खिजरसराय के धुरा पर गांव स्थित उमा शंकर सिंह के मकान में छापेमारी की. श्री सिंह के मकान में किराये पर रह रहे रंधीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस को देखते ही वहां से एक युवक भागने में सफल रहा. लेकिन, पुलिस को देखते ही रंधीर द्वारा झाड़ी में फेंके गये एक बैग बरामद किया. पुलिस ने उस बैग से करीब पांच लाख रुपये का सोने के आभूषण बरामद किये. पुलिस ने आभूषणों का वजन कराया. करीब 200 ग्राम सोना निकला. इस कार्रवाई के बारे में खिजरसराय की पुलिस चुप्पी साधे हुए है. नीमचक बथानी के डीएसपी विद्यासागर का कहना है कि यह मामला रामगढ़ जिले की पुलिस का है. इस बारे में रामगढ़ पुलिस की सारी जानकारी देगी. हालांकि, रामगढ़ से आयी पुलिस इस मामले पर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. रविवार की शाम तक रामगढ़ की पुलिस खिजरसराय बाजार का ही चक्कर काट रही थी. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले रामगढ़ जिले के कुज्जू थाना इलाके से करोड़ों रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी. इस मामले की साइंटिफिक जांच के दौरान जांच टीम को खिजरसराय इलाके में अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसी आधार पर पुलिस ने खिजरसराय थाने की पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की.
BREAKING NEWS
गया में रामगढ़ पुलिस का छापा, 200 सोना के साथ एक गिरफ्तार (खबर झारखंड भी जायेगी)
प्रतिनिधि, खिजरसरायरामगढ़ (झारखंड) जिले से आयी पुलिस ने शनिवार की देर रात गया जिले के खिजरसराय थाने के मंडई गांव में रंधीर सिंह के घर में छापेमारी की. घर में मौजूद परिजनों से पूछताछ की और रंधीर की गिरफ्तारी के लिए परिजनों की निशानदेही पर खिजरसराय के धुरा पर गांव स्थित उमा शंकर सिंह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement