बोधगया: मगध विश्वविद्यालय से डिग्री लेने के लिए हर दिन काफी संख्या में छात्र-छात्रओं की आवाजाही लगी रहती है, तो दूसरी तरफ यहां पूर्व से डिग्री के लिए आवेदन किये छात्रों को अपनी डिग्री ले जाने की फिक्र तक नहीं है.
परीक्षा शाखा में फिलवक्त करीब चार से पांच हजार डिग्रियां बन कर तैयार हैं. लेकिन, उन्हें यहां से ले जानेवाला कोई नहीं. परीक्षा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन के हिसाब से डिग्री बनाने का काम निरंतर जारी है. सैकड़ों डिग्रियां बन कर तैयार हैं. लेकिन, इन पर कुलपति के हस्ताक्षर नहीं हो पाये हैं. शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी बताते हैं कि कई छात्र डिग्री के लिए आवेदन कर वापस डिग्री लेने नहीं आते हैं.
दूसरी तरफ, हर दिन मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रहती है. कोई पटना से, तो कोई औरंगाबाद व नवादा से आने का रोना रोता रहता है. मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि काफी गंभीरता व सतर्कता के साथ डिग्री बनायी जाती है. कई चरणों से गुजरने के बाद ही डिग्री निर्गत की जाती है. कोई चूक न हो जाये, इसका भी ख्याल रखा जाता है. उन्होंने बताया कि पूर्व से आवेदन दिये छात्र-छात्रओं की हजारों डिग्रियां बन कर तैयार हैं. लेकिन, उन्हें ले जाने के लिए छात्र-छात्राएं नहीं आ रहे.