गया: मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को प्रोन्नति से भरने की मांग को लेकर जिले के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक 15 नवंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) के कार्यालय परिसर में धरना देंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया.
संघ के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में धरना को सफल बनाने व इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा हुई और हैंडबिल का वितरण किया गया. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आकस्मिक अवकाश लेकर धरना में शामिल होने का अनुरोध किया गया.
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर 15 नवंबर को धरना देने का निर्णय लिया गया है. इसमें हाइकोर्ट के सीडब्लूजेसी नंबर-21139/2011 (उमेश प्रसाद सिंह व अन्य)में पारित आदेश का क्रियान्वयन कराना, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत कर प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को भरना, सभी कोटी के शिक्षकों को वरीय वेतनमान व प्रवरण वेतनमान सुनिश्चित कराना एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का भविष्य निधि व ग्रुप बीमा के लिए काटी गयी राशि ससमय बैंक खातों में जमा कराने आदि की मांग शामिल है. बैठक में कृष्ण कांत नारायण सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहम्मद बदरूद्दीन, राम ईश्वर पंडित, मुकेश प्रसाद वर्मा, गोपाल प्रसाद, मोहम्मद साबिर उद्दीन व अशोक कुमार आदि ने भाग लिया.