फोटो-निर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाणपत्र देते बीडीओ व सभी निर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि,आमसआमस प्रखंड कार्यालय में बुधवार की सुबह सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव के वोटो की गिनती शुरू हुई व दोपहर तक सभी पंचायतों के परिणाम आ गये. आमस के कुल नौ पंचायतों में से आठ पंचायत में ही चुनाव कराया गया था. क्योंकि बड़की चिल्मी पंचायत से राजेंद्र यादव व सभी सदस्य निर्विरोध चुनाव जीत गये थे आमस प्रखंड विकास पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कलवन पंचायत से मोहम्मद अताउल्लाह खान छह वोटो से, करमडीह से रमेश सिंह 350 वोटों से, आमस से अरविंद कुमार मिश्रा 148 वोटों से, झरी से शंकर दयाल सिंह उर्फ भोली बाबू 225 वोटों से, अकौना से मोहम्मद राशीदुल हक 112 वोटों से, महुआवा से प्रभात कुमार 24 वोटों से, रामपुर से सुरेंद्र कुमार यादव 221 वोटों से व सांव कला पंचायत से उमाशंकर सिंह 45 वोटों से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत चूके है. इस तरह सबसे कम वोटों से कलवन के मोहम्मद उताउल्लाह खान अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसके अलावा विभिन्न पंचायतों से सदस्य पद पर कई निर्वाचित हुए है. बीडीओ ने सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र दिया. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता शंभु शंकर बहादुर, अंचलाधिकारी सूर्य शेखर शर्मा, थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद व कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
विजित पैक्स अध्यक्षों को मिले प्रमाण पत्र
फोटो-निर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाणपत्र देते बीडीओ व सभी निर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि,आमसआमस प्रखंड कार्यालय में बुधवार की सुबह सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव के वोटो की गिनती शुरू हुई व दोपहर तक सभी पंचायतों के परिणाम आ गये. आमस के कुल नौ पंचायतों में से आठ पंचायत में ही चुनाव कराया गया था. क्योंकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement