शिक्षकों को लगायी फटकार कर्मनाशा. प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़सरा एवं न्यू प्राथमिक विद्यालय असुरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खड़सरा विद्यालय में पांच शिक्षकों में दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय के बच्चे पढ़ने के बजाय इधर-उधर खेलते मिले. इस पर बीडीओ ने वहां उपस्थित शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी. विद्यालय के बच्चे दीपक कुमार, विकास कुमार, जय प्रकाश व रोहित कुमार ने बीडीओ को बताया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है. न्यू प्राथमिक विद्यालय असुरा में 55 बच्चों का नाम रजिस्टर में पाया गया. लेकिन, 29 बच्चे ही उपस्थित मिले दोनों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं बना था. शिक्षकों द्वारा बताया गया कि चावल उपलब्ध नहीं रहने से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है. बीडीओ ने बताया कि असुरा विद्यालय का भवन मानक के अनुरूप नहीं बनने से जर्जर हो चुका है. दीवारों के प्लास्टर छूट रहे हैं. शौचालय केवल शो पीस बना हुआ है. आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण के दौरान सेविका अनुपस्थित मिली. इस संबंध में बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
बीडीओ ने दो विद्यालयों का किया निरीक्षण
शिक्षकों को लगायी फटकार कर्मनाशा. प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़सरा एवं न्यू प्राथमिक विद्यालय असुरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खड़सरा विद्यालय में पांच शिक्षकों में दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय के बच्चे पढ़ने के बजाय इधर-उधर खेलते मिले. इस पर बीडीओ ने वहां उपस्थित शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement