* नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने लिया निर्णय
* आउटसोर्सिंग से बोधगया को चकाचक करने की तैयारी
* अलग-अलग स्थानों से कचरा उठाने का लगेगा शुल्क
* इको स्मार्ट कंपनी को सौंपी गयी जिम्मेवारी
बोधगया : बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जल्द ही निजी कंपनी द्वारा ठोस अवशिष्ट प्रबंधन (सफाई) का काम शुरू किया जायेगा. शनिवार को नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने इस पर मुहर लगा दी है. सफाई का जिम्मा इक्को स्मार्ट कंपनी को दिया गया है.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि आउटसोर्सिग से बोधगया के सभी वार्डो में सफाई का काम होगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के पास सफाई कार्य के लिए मौजूद संसाधनों व सफाई मजदूरों का भी उपयोग उक्त कंपनी द्वारा किया जायेगा, जिसके लिए उसका किराया व मजदूरी का भुगतान भी करेगा.
उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिग से सफाई कराने में हर माह करीब आठ लाख 50 हजार रुपये का खर्च आयेगा. इसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र में आवासीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से सेवा शुल्क भी ली जायेगी. शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी द्वारा आउटसोर्सिग से सफाई कराने के लिए सहमति दिये जाने के बाद अब नगर पंचायत व उक्त कंपनी के साथ करार किया जायेगा.
इसके बाद कंपनी द्वारा सफाई का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि करार एक साल के लिए किया जायेगा. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत की अध्यक्षा प्रीति सिंह ने की.
* देना होगा शुल्क
बिहार नगर पालिका अधिनियम-2007 की धारा 128 व 228 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्र में घर-घर प्रभार संग्रह के लिए शुल्क व दंड तय करने का प्रावधान है. इसके आलोक में नगरपालिका क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपभोक्ता शुल्क तय जाता है.