19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने छठ घाटों का लिया जायजा

गया : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को शहर के पितामहेश्वर, सूर्यकुंड, देवघाट, केंदुई व झारखंड महादेव घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ सिटी एसपी राकेश कुमार, नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे, सदर एसडीओ मो मकसूद आलम, डूडा के कार्यपालक अभियंता व बिजली विभाग के अधिकारी समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी मौजूद […]

गया : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को शहर के पितामहेश्वर, सूर्यकुंड, देवघाट, केंदुई व झारखंड महादेव घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ सिटी एसपी राकेश कुमार, नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे, सदर एसडीओ मो मकसूद आलम, डूडा के कार्यपालक अभियंता व बिजली विभाग के अधिकारी समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी मौजूद थे.

इस दौरान डीएम सिटी एसपी से घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा. उन्होंने नगर आयुक्त से छठ घाटों समेत शहर में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. उन्होंने खतरनाक घाटों को चिह्न्ति करने व वहां सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये.

दीपावली व छठ पर निर्बाध बिजली देने का निर्देश : डीएम ने निगम आयुक्त व इंडिया पावर के अधिकारियों को छठ व दीपावली के दौरान शहर को निर्बाध बिजली देने का निर्देश दिया गया. उन्होंने शहर के जजर्र तार को बदलने को भी कहा. घाटों के पास पार्किग की समस्या से निबटने के लिए जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा व एसडीओ से कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया.

साथ ही, भीड़-भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी घाटों पर पदाधिकारी व कर्मचारी को तैनात रहने का आदेश दिया. उन्होंने छठ कमेटी के सदस्यों व आम लोगों से पटाखे जलाने व अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. डीएम ने कहा कि छठ पूजा की तैयारी व समीक्षा के लिए पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता, समाजसेवियों की बैठक मंगलवार को तीन बजे समाहरणालय में बुलायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें