Advertisement
पट खुले, मां ने दिये दर्शन
गया : ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी.’ जैसे मां अंबे के गीतों पर पूरा शहर झूम रहा है. सभी लोग मां की भक्ति में डूबे हैं. कोई डांस कर रहा है तो कोई पूजा-अर्चना से मां को मनाने की तैयारी में लगा है. बुधवार की देर शाम शहर […]
गया : ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी.’ जैसे मां अंबे के गीतों पर पूरा शहर झूम रहा है. सभी लोग मां की भक्ति में डूबे हैं. कोई डांस कर रहा है तो कोई पूजा-अर्चना से मां को मनाने की तैयारी में लगा है.
बुधवार की देर शाम शहर के सभी पूजा पंडालों में माता के पट खुल गये. जैसे ही मां का पट खुला भक्तों की भीड़ उनके दर्शन को उमड़ पड़ी. इससे पहले दिन देवी मंदिरों में मां के दर्शन के लिए भक्त उमड़े. सबसे अधिक भीड़ मंगलागौरी, बागेश्वरी मंदिर, दु:खहरणी मंदिर, शीतला मंदिर, बेला के काली मंदिर आदि जगहों पर देखी गयी. पंडालों के पट खुलते ही पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हो चुका है. एलक्ष्डी लाइटों से की गयी सजावट को देखने के लिए लोग पूजा पंडालों तक पहुंच रहे हैं. भीड़ के कारण प्रशासन को ट्रैफिक व विधि व्यवस्था बनाये रखने में परेशानी हो रही है. हालांकि, जिला पुलिस के जवानों व दंडाधिकारियों को चौक-चौराहे व पूजा पंडालों के पास तैनात किया गया है.
इन पंडालों में रही भीड़
केदारनाथ मार्केट, गोल बगीचा स्थित गोल्डन क्लब, सत्यकाम समिति, पनदरीवां, आजाद पार्क, रामपुर, स्टेशन, हाते गोदाम, पुरानी गोदाम, दुर्गाबाड़ी, रमना रोड, राजेंद्र आश्रम, बाईपास, माड़नपुर व अन्य स्थानों पर भक्तों की भीड़ रही. इन जगहों पर पंडालों व मूर्तियों में कुछ न कुछ जरूर खास है. भक्तों की सबसे अधिक केदारनाथ मार्केट व गोल बगीचा के पंडालों में दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement