गया : नगर प्रखंड मुख्यालय में फिलहाल किसी योजना पर काम नहीं चल रहा है. सभी अधिकारियों की ड्यूटी पितृपक्ष में इधर-उधर लग जाने के कारण योजनाओं पर धीरे-धीरे काम चल रहा है. अधिकारियों की ओर से योजनाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मुख्यालय में लोग समस्या लेकर आ रहे हैं, लेकिन उसे हल करनेवाला कोई अधिकारी नहीं मिल रहा है.
* लिंक फेल रहने से परेशान हैं विद्यार्थी: सोहन कुमार, गौतम कुमार, रूबी कुमारी व पूजा कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने बताया कि छात्रवृत्ति लेने के लिए आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन, आरटीपीएस कार्यालय से समय सीमा के अंदर सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि जब सीओ के चैंबर में जाते हैं, तो वह नहीं मिलते हैं. विद्यार्थियों ने बताया कि ऑनलाइन तो फॉर्म भर लेते है, लेकिन समय से नहीं मिलता है. आरटीपीएस के कर्मचारियों ने बताया कि लिंक फेल रहने के कारण काम समय से नहीं हो पाता है.